अंजीर(Fig) की तासीर कैसी होती है या गूलर की तासीर कैसी होती है ?

अंजीर को अंग्रेजी में Fig कहते है और इसका साइंटिफिक नाम Ficus Carica है। यह ऐसा फल है जो फायदेमंद तो बहुत ज्यादा होता है लेकिन खाया बहुत कम जाता है और बहुत लोग तो इसे जानते भी नहीं है सिर्फ नाम सुना होता है या वो भी नहीं। इसे गूलर भी कह देते है और इसकी अलग अलग नस्ल पायी जाती है वैसे अंजीर, गूलर की एक किस्म होती है। चलिए अब इसके बारे में और जान लेते है।

अंजीर की तासीर क्या होती है ?

अंजीर के फल की तासीर ठंडी होती है लेकिन जब इसे सुखा लेते है तो इसकी तासीर गर्म हो जाती है। यह गर्मियों में खाया जाने वाला फल है और इसके अंदर भरपूर मात्रा में विटामिन A, विटामिन B, विटामिन D, पोटेशियम, मैग्निशियम, आयरन, कैलशियम, प्रोटीन आदि पोषक तत्व पाए जाते हैं जो हमारे लिए बहुत ही उपयोगी है।

कौन सी बीमारियों में अंजीर खाने से लाभ होते है ?

अंजीर शारीरिक बल में वृद्धि करता है। आँखों की देखने के क्षमता में भी यह लाभदायक होता है और अन्य फायदे जानने के लिए नीचे दी गयी वीडियो देखें।

यह भी पढ़े :

अगर आप दालचीनी का उपयोग करते है तो दालचीनी के नुकसान भी जान लें

आँवला की क्या तासीर होती है ?

अदरक के उपयोग से करें अनेक बीमारियों का इलाज

पुदीना पानी पीने के फायदे क्या होते है ?

Q. क्या अंजीर को प्रतिदिन खा सकते है ?

Ans. जी हाँ, बिलकुल खा सकते है अगर आप प्रतिदिन इसको खाते है तो आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा लेकिन इतना ज्यादा भी नहीं खाना है की नुकसान देने लगे। संतुलित मात्रा में इसका सेवन करेंगे तो लाभ होगा।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page