May 10, 2024
Benefits : Durga chalisa ke fayde

जाने माँ दुर्गा चालीसा के फायदे : Benefits of Durga Chalisa Ke Fayde

दुर्गा चालीसा तो अनेको व्यक्ति पढ़ते है किन्तु क्या आप जानते है की दुर्गा चालीसा के फायदे क्या होते है।

दुर्गा चालीसा के फायदे क्या होते है ? (Benefits of Durga Chalisa)

क्या आप जानते है दुर्गा चालीसा के फायदे ?
यदि नहीं तो चलिए जानते है आखिर कौन से लाभ होते है इस चालीसा का पाठ करने से।

माता की आराधना तो अनेको व्यक्ति करते है कोई आरती के द्वारा करता है , कोई स्तोत्र से करता है तो कोई अन्य प्रकार से करता है। ऐसे ही बहुत लोग माँ की भक्ति चालीसा का पाठ करके करना चाहते है और वे जानना चाहते है की श्री दुर्गा जी की चालीसा का पाठ करने से क्या फायदे होते है तो ये लाभ हम आपको बता रहे है।

>>> यह भी पढ़े : पढ़े माँ दुर्गा जी की चालीसा

मन को शांति प्राप्त होती है

इसको हर दिन पढ़ने से आपके मन को शांति प्राप्त होती है। जिनका मन विचलित रहता है या जिनमे आत्मविश्वास की कमी हो तो उन्हें इसे पढ़ने के आश्चर्यजनक लाभ दिखेंगे जैसे उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा और मन मजबूत होगा।

See also  दुर्गा अष्टोत्तर शतनाम स्तोत्र : Durga Ashtottara Stotram Pdf 108 Names In Hindi

रोगो का नाश होता है

जिन लोगो को लम्बी बीमारियाँ लगी रहती है हमेशा जिनका इलाज चलता ही रहता है तो इस चालीसा को पढ़ने से ऐसे लोगो की बीमारियाँ भी धीरे धीरे सही होने लगती है।

नकारात्मक शक्तियों से सुरक्षा होती है

जिन्हें जल्दी जल्दी नज़र होती हो या नकारात्मक शक्तियों से जो ग्रष्त हो उन्हें इसका पाठ अवश्य करना चाहिये। इसके पाठ से व्यक्तियों की नकारात्मकता समाप्त होती है और सकारात्मक ऊर्जा में वृद्धि होती है।

Devi Durga Chalisa

माँ के प्रति भक्ति भाव में वृद्धि होती है

जो लोग प्रति दिन माँ की पूजा इस चालीसा के द्वारा करते है उन्हें माँ की कृपा प्राप्त होती है और उनमे भक्ति भाव बढ़ता है।

तन और मन के दोष समाप्त होते है

हमारे तन और मन में अनेको दोष होते है जिनका हमें भी ठीक से पता नहीं होता है लेकिन जब हम माँ की इस चालीसा का पाठ करते है तो हमारा तन मन पवित्र होने लगता है जिससे हम एक अच्छे व्यक्ति बनते है।

See also  माँ पार्वती चालीसा : Parvati Chalisa Pdf Lyrics

यह भी पढ़े : दुर्गा अष्टोत्तर शतनाम का पाठ करे

तो ये है श्री दुर्गा चालीसा के फायदे लेकिन ध्यान रखें की आप जितना अधिक श्रद्धा भाव से आप इसका पाठ करेंगे उतना ही अधिक आपको ज्यादा फायदे दिखेंगे। तो आज ही से पाठ करना शुरू करे और लाभ उठाये।

ॐ दुर्गायै नमः