February 11, 2025
brown camel : ऊंट के दूध में कीड़े क्यों पड़ जाते हैं

ऊंट के दूध में कीड़े क्यों पड़ जाते हैं – जाने गलत या सही

ऊँट को रेगिस्तान का जहाज कहा जाता है जो वहाँ के पर्यावरण के अनुसार ढल चुका है। ऊंट के दूध में कीड़े क्यों पड़ जाते हैं ? – यह सवाल अकसर लोग पूछते है। आज हम इसका ठीक उत्तर जानेंगे।

Camel’s Milk : ऊंट के दूध में कीड़े क्यों पड़ जाते हैं ?

बहुत लोग कहते है की ऊँट के दूध में कीड़े इसीलिये पड़ जाते है क्योंकि इसका स्वाद बहुत मीठा होता है लेकिन क्या है असलियत।

देखिये पहले हम आपको बता दे की यह सवाल ही बिलकुल गलत है क्योंकि ऊंट के दूध में कीड़े नहीं पड़ते है ये सिर्फ मनगढंत बात है जो ज्यादा फ़ैल चुकी है।

जाने आखिर क्या होगा अगर हम प्रतिदिन खाये भेड़ का घी – अभी पढ़े

राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केंद्र बीकानेर ने इस बात के बारे में ठीक प्रकार से पुष्टि की है कि ऊंटनी का दूध 9 से 10 घंटे तक भी बिना उबाले रखा रहने पर खराब नहीं होता है और अगर इसमें बराबर मात्रा में पानी भी मिला दें तो यह 12-13 घंटे तक खराब नहीं होता है और इसमें एंटी बैक्टीरियल और एंटी वायरल गुण भी पाये जाते है जो की इसे और भी अच्छा बनाता है।

See also  Lets Know The Coconut Water Benefits for Female

स्थानीय ऊँट पालने वाले लोगो से जब यह बात पूछी गयी तो उन्होंने बताया की ऊंटनी के दूध में कीड़े नहीं पड़ते है। यह ऊँटनी के दूध में कीड़े पड़ने वाली बात बिलकुल गलत है।

देखें पूरी दुनिया के सबसे सुस्त जानवर जो हाथ पैर चलाने में भी है इतने सुस्त

इसके दूध से स्थानीय लोग चाय, खीर, मिठाइयाँ आदि चीजे बनाते है जिसे सभी लोग पसंद करते है और स्वास्थ्य के लिए भी यह बहुत ही लाभदायक होता है।