केले(Banana) की तासीर कैसी होती है | केला खाने के फायदे, नुकसान और औषधीय गुण ?

तो चलिए जानते है की केले की तासीर कैसी होती है या क्या होती है –

केले की तासीर ठंडी होती है और यही कारण है की इसे गर्मियों में ज्यादा खाते है। इसको संस्कृत में कदली कहते है।

ठण्ड से होने वाली बीमारियों में जैसे – जुकाम, गला दुखना, आदि में इसे नहीं खाना चाहिए। यदि आप इन बीमारियों में इसका सेवन करते है तो बीमारी और ज्यादा बढ़ने की संभावना रहती है। और मधुमेह(शुगर) में भी केले को बिलकुल नहीं खाये इससे ब्लड शुगर लेवल बढ़ सकता है।

केले की तासीर कैसी होती है
Banana Ki Taseer

केला बच्चे और बड़े सभी शौक से खाते है लेकिन क्या आप जानते है यह पोषक तत्वों से भरपूर होता है और शरीर के लिए ऊर्जा का भी यह एक उत्तम स्तोत्र है। इसमें विटामिन, प्रोटीन, कार्बोहायड्रेट, फाइबर और मिनरल्स अच्छी मात्रा में पाए जाते है।

ज्यादा केले खाने वाले जान लें केला खाने के फायदे और नुकसान और औषधीय गुण ?

केला खाने के फायदे और नुकसान और केले के औषधीय गुण आप इस वीडियो में देख सकते है।

(Banana) Kele Ki Taseer Kaisi Hoti Hai और ?

केला खाने के फायदे

इस खाने से ह्रदय के रोगो में फायदा होता है, हड्डियाँ मजबूत होती है, पाचन तंत्र के लिए भी अच्छा होता है।

नकसीर में अर्थात नाक से खून निकलने पर इसके खाने से लाभ होता है।

पके हुए केले को दही में मिलाकर खाने से दस्त की बीमारी में फायदा होता है।

सांसों की बीमारी में भी इसके सेवन से बहुत फायदा होता है। इस रोग में भुना हुआ केला खाना चाहिये।

Banana Benefits
Kela Khane Ke Fayde

केला खाने के नुकसान

ज्यादा केले खाने से आपको पेट में कब्ज जैसी समस्या हो सकती है।

ये फल ज्यादा खाने से आपको भूख कम लग सकती है।

Kela Khane Ke Nuksan
Kela Khane Ke Nuksan

केले के औषधीय गुण

इसमें अनेको औषधि गुण पाये जाते है जैसे –

Kela Khane Ke Aushadhiya Gun
Kela Khane Ke Aushadhiya Gun

पके केला के औषधीय गुण

केला कषाय, मधुर, शीत, गुरु, कफवर्धक होता है।

यह वातशामक, रुचिकारक, वृष्य, शुक्रल होता है।

यह दीपन, सन्तर्पण, ग्राही, संग्राही, बलकारक, स्निग्ध और तृप्तिदायक होता है।

कच्चा केला के औषधीय गुण

यह कच्चा फल मधुर, कषाय, शीतल; गुरु, स्निग्ध, बलकारक, देर से पचने वाला होता है।

यह कच्चा कदली फल क्षय शामक और वात पित्तशामक होता है।

ये हमने आपको इसकी सिर्फ सामान्य जानकारी दी है अगर आप स्वस्थ नहीं है तो आप चिकित्सक के निर्देशानुसार ही इनका सेवन करें।

तो आपने जाना केले की तासीर कैसी होती है, केला खाने के फायदे, केला खाने के नुकसान और केले के औषधीय गुण के बारे में। हम आशा करते है की आपको ये लेख पसंद आया होगा।

धन्यवाद !

  • शिव अष्टोत्तर शतनाम स्तोत्र : Shiv Shatnam Stotram PDF Lyrics | 108 Names in Hindi/English

    शिव भक्तो के लिये प्रस्तुत है श्री शिव अष्टोत्तर शतनाम स्तोत्र (Shiv Ashtottar Shatnam Stotram)। शिव भक्त नियमित रूप से इसका पाठ करे और भोलेनाथ की असीम कृपा प्राप्त करे। यदि आप श्री शिव सतनाम स्तोत्र पीडीऍफ़ के रूप में डाउनलोड करना चाहते है तो Shiv Shatnam Stotram PDF Download करने का Link नीचे दिया …

    Read more

  • लवजिहाद : महिला का आरोप – उसने खुद को हिंदू बताया, मेरा धर्म परिवर्तन कराकर किया अपने पिता के साथ यौन संबंध बनाने के लिए मजबूर

    उत्तर प्रदेश के एक जिले में एक व्यक्ति को कथित तौर पर अपनी पहचान छिपाने और एक महिला को धर्म परिवर्तन करने के लिए मजबूर करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसे मांस खाने के लिए और आरोपी व्यक्ति के पिता के साथ यौन संबंध बनाने …

    Read more

  • 1983 के विश्व कप विजेता कहते हैं कि प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के प्रति किया गया व्यवहार ‘ह्रदयविदारक और शर्मनाक’ है।

    1983 में हुए क्रिकेट विश्व कप विजेता टीम के सदस्य क्रिस श्रीकांत ने कहा कि पहलवानों के साथ बदसलूकी के दृश्य देखना “दिल दहलाने वाला और भयावह” था। नितिन कुमार श्रीवास्तव द्वारा: 1983 क्रिकेट विश्व कप विजेता टीम के सदस्यों ने शुक्रवार के दिन राष्ट्रीय राजधानी में विरोध कर रहे पहलवानों के समर्थन में बात …

    Read more

Leave a Comment

You cannot copy content of this page