May 2, 2024
muskmelon: खरबूजा की तासीर

Muskmelon: खरबूजा की तासीर कैसी होती है और इसे कब खाना चाहिए सही समय जाने

खरबूजा की तासीर जानने से पहले हम थोड़ा इसके बारे में जान लेते है।

Muskmelon एक ऐसा फल है जो गर्मियों में आता है और लोग इसको बहुत पसंद करते है इसमें पानी बहुत अधिक मात्रा में होता है। इसके अंदर जो बीज निकलते है इन्हे सुखाकर इनकी गिरी मेवा के उपयोग में आती है।

खरबूजा की तासीर कैसी होती है ? (Muskmelon Ki Taseer)

kharbuja ki taseer kaisi hoti hai

खरबूजा की तासीर ठण्डी होती है क्योंकि 90% तक तो इसमें पानी होता है और इसी कारण से इसे ठण्ड से होने वाली बीमारियों में खाना नहीं चाहिये। इस गर्मियों के फल में अनेक पोषक तत्व होते है जैसे – कैल्शियम, आयरन, पोटाशियम, विटामिन ए, विटामिन सी, आदि। इस फल के सेवन से वजन कम करने में बहुत फायदा मिलता है क्योंकि इसमें पानी अधिक होता है और कैलोरी की मात्रा कम होती है।

इसके सेवन से अनेको रोगो को ठीक करने में लाभ मिलता है जैसे – मूत्र सम्बन्धी रोग, किडनी की समस्यायो में, पेट फूलने की समस्या में और भी अन्य रोगो में लाभ मिलता है।

See also  घर पर कैसे पता करें की Thyroid है या नहीं ?

यह भी पढ़े : पपीता फल की तासीर क्या होती है ?

खरबूजा कब खाना चाहिए इसे खाने का सही समय

kharbuja kab khana chahiye

खरबूजा खाने का सबसे अच्छा समय तो दोपहर को होता है क्योंकि गर्मियों में इसी समय पर ज्यादा गर्मी होती है और इसे खाकर शरीर में ठंडक पहुँचती है। गर्मियों में पसीने के या अन्य कारण से जो शरीर में पानी की कमी हो जाती है तो वो कमी इसे खाने से पूर्ण हो जाती है।
अगर किसी को लू लग जाये तो उसे ये फल अवश्य खाना चाहिये। सिर्फ ये फल ही नहीं इसके बीज भी अत्यंत गुणकारी होते है।
इसका ध्यान रखें की खरबूजा खाने के बाद में पानी अथवा दूध नहीं पिये।

यह भी पढ़े : सेब की प्रकृति या तासीर के बारे में जाने

See also  फूल गोभी, पत्ता/बंद गोभी और ब्रोकली की तासीर कैसी होती है ?

तो आपको अपने प्रश्न Kharbuja Ki Taseer का उत्तर मिल चुका है। हम आशा करते है की आपको ये पोस्ट पढ़कर अच्छा लगा होगा।