September 18, 2025
kaise pata kare ki thyroid hai ya nahin

घर पर कैसे पता करें की Thyroid है या नहीं ?

घर पर कैसे पता करें की Thyroid है या नहीं >>> Kaise Pata Kare Ki Thyroid Hai Ya Nahin

थायरॉइड (Thyroid) ग्लैंड हमारे शरीर में गले में होता है। यह अनेको कार्यो के लिये जिम्मेदार होता है और अगर इसमें कुछ समस्या उत्पन्न हो जाये तो हमें अनेक गंभीर समस्या का सामना करना पड़ सकता है जैसे – वजन बढ़ना , बाल झड़ना , आदि।

कैसे पता करें की Thyroid है या नहीं ?

Thyroid ग्लैंड होता तो हमारे गले में है किन्तु इसके रोग के लिये हमारे गले की जाँच करना बहुत सही तरीका नहीं है। इस ग्लैंड से जो हॉर्मोन निकलते है यदि वे ज्यादा मात्रा में निकलने लगे तो इसे रोग माना जाता है क्योंकि ऐसा होने पर हमारे शरीर में समस्या होने लगती है और ऐसा भी हो सकता है की थाइरोइड में ही कोई दिक्कत हो लेकिन वजह चाहे जो भी हो होता तो रोग ही है।

यह भी पढ़े : Natural Sugar में Chemotherapy जैसे कैंसर के उपचार को बढ़ाने की क्षमता

घर पर यह पता लगा सकते है की थायरॉइड है या नहीं किन्तु फिर भी यदि आपको कोई समस्या हो तो उसे नज़रअंदाज़ न करें और चिकित्सक से परामर्श लें। शरीर में थायरॉइड की समस्या पता लगाने के लिये आपको पता होना चाहिये की थयरॉइड बिगड़ने के लक्षण क्या होते है।

See also  जानिये सिंघाड़े के लड्डू खाने के फायदे, क्या खाएंगे आप

तो चलिए जानते है आखिर कैसे कर सकते है घर पर थायरॉइड चैक :

kaise pata kare ki thyroid hai ya nahin

हमे शीशे के सामने खड़े होकर अपने गले को देखना है। अपने सर को पीछे की तरफ करे ताकि आप अपने गले को अच्छे से देख सके या अपने हाथो से गले को अच्छे से छूकर महसूस कर सके। जब आप सिर पीछे की तरफ करेंगे तो अपने हाथो से गले पर छूकर देखे की कहीं कोई गाँठ तो नहीं है और अपनी आँखों से भी ध्यान से देखें। आप पानी की घूँट भरते हुए भी अपने गले पर शीशे में ध्यान दें की कहीं कोई उभार तो नहीं है फिर से घूँट भरे और फिर देखें। गले में गाँठ होने के अन्य कारण भी हो सकते है जो आपको चिकित्सक को दिखाकर पता चल जायेगा।

यह भी पढ़े : किसमिस को भिगोकर इसका पानी पीने के फायदे आपको हैरान कर देंगे

नीचे हमने थायरॉइड के लक्षण भी दिये है आप इन्हें भी ध्यान से देखें की आप को इनमे से कितने लक्षण मिलते है। यदि आपको थोड़ा भी शक हो तो चिकित्सक से संपर्क करें। सटीक रूप से जानने के लिये आप थायरॉइड के लिये ब्लड देकर लैब टैस्ट करवा सकते है ये टैस्ट सस्ता ही हो जाता है।

See also  Anemia : एनीमिया में क्या खाना चाहिये जिससे खून बढ़े तुरंत

कैसे पता करें की Thyroid है या नहीं इस प्रश्न का उत्तर तो आपको मिल गया है।

कौन से होते है थायरॉइड के लक्षण ?

यह बीमारी अक्सर स्त्रियों में ज्यादा पायी जाती है और इसीलिये हम आपको स्त्रियों में थायरॉइड बढ़ने या घटने के लक्षण बता रहे है।

यह भी पढ़े : जाने काले तिल खाने से शरीर पर क्या प्रभाव होता है

स्त्रियों में हाइपरथायरायडिज्म के लक्षण ये हो सकते हैं:-

  • त्वचा का सूखा होना
  • वजन का बढ़ना
  • हृदय की धड़कन धीरे होना
  • ब्लड कोलेस्ट्रॉल का बढ़ना
  • बार बार मासिक धर्म की समस्या
  • चीज़े याद न रहना
  • पेट में कब्ज से परेशान
  • मांसपेसियों में दर्द होना

स्त्रियों में हाइपोथायरायडिज्म के लक्षण ये हो सकते हैं:-

  • रात में सही से नींद नहीं आना
  • मांसपेसियों की कमजोरी
  • थायरॉइड का सामान्य से ज्यादा साइज बढ़ना
  • छोटी छोटी बात पर या अचानक घबराहट होना
  • स्वभाव में चिड़चिड़ापन आना
  • वजन का घटना
  • मासिक धर्म का अनियमित रूप से होना
See also  भेड़ का घी के फायदे जिन्हें जानकार खुली रह जायेंगी आपकी आँखे

यह भी पढ़े : दालचीनी खाकर कैसे करें बीमारियों का इलाज

यह Video देखें :

वीडियो देखें और ठीक से पता करें।

Thyroid का हमारे शरीर में क्या कार्य होता है ?

थायरॉइड हमारे शरीर में थायरोक्सिन हार्मोन को निष्कासित करता है। यह प्रोटीन, वसा और कार्बोहाइड्रेट के चयापचय को नियंत्रित करता है। यह हृदयगति और रक्तचाप को नियंत्रित करता है और यह हमारे रक्त में कोलेस्ट्रॉल, शुगर और फोस्फोलिपिड की मात्रा को कम करता है और हड्डियों की और पेशियों की वृद्धि को नियंत्रित करता है।

कैसे पता करें की Thyroid है या नहीं ?
इस पोस्ट में हम आपको इसका उत्तर दे चुके है किन्तु ध्यान रखें की अगर कोई भी दिक्कत हो तो चिकित्सक की सलाह अवश्य लें।