December 11, 2024
Hepatitis C Kaise Failta Hai

Hepatitis C कैसे फैलता है, कहीं आप तो नहीं है इससे ग्रसित

हेपेटाइटिस C कैसे फैलता है ये आज हम जानेंगे और इसके लक्षण क्या होते है जिससे समय रहते ही इस घातक बीमारी का इलाज कर लिया जाये।

HCV Virus जो खाता है Liver

हेपेटाइटिस C कैसे फैलता है ? (Hepatitis C Kaise Failta Hai)

हेपेटाइटिस C के फैलने का मुख्य कारण है ” HCV वायरस का एक रोगी व्यक्ति से दुसरे स्वस्थ व्यक्ति के रक्त में प्रवेश करना।” अब इस वायरस का रक्त में प्रवेश अलग अलग प्रकार से हो जाता है जैसे रोगी व्यक्ति और दुसरे व्यक्ति पर एक ही सुई का इस्तेमाल करना या रक्त चढ़ाना आदि।

यह भी पढ़े : क्या आप जानते है बर्फ में स्नान करने से होने वाले फायदो के बारे में।

Hepatitis C Virus (HCV) इस बीमारी का मुख्य कारण है। ये वायरस लीवर पर अपना घातक असर दिखाता है जिस कारण से व्यक्ति इस रोग से ग्रसित होने पर अपना लीवर धीरे धीरे गँवाता चला जाता है और यदि लीवर ज्यादा ख़राब होने से पहले ही इलाज नहीं करवाया तो रोगी की मृत्यु भी हो सकती है।

See also  Gadar 2 की बॉक्स ऑफिस पर धूम जारी, 21वें दिन भी कमाए इतने करोड़
हेपेटाइटिस C कैसे फैलता है

Hepatitis C के लक्षण पहचाने :

बीमारी को जल्द से जल्द पहचानना बहुत जरूरी होता है तभी हम जल्दी से इलाज करवा पाते है और जल्द ही ठीक भी हो जाते है किन्तु रोग को प्रारंभिक अवस्था में कैसे पहचाने। इसके लिये हमें Hepatitis C के लक्षण पहचानने होंगे जो नीचे दिये गये है :

  • शारीरिक कमजोरी महसूस होना।
  • आँख और त्वचा का रंग पीला हो जाना।
  • भूख भी कम लगना।
  • भोजन पेट में ठीक से नहीं पचना।
  • उबकाई आना मतलब उलटी आने जैसा लगना।
  • कोई काम करते हुए जल्दी थक जाना।
  • जल्दी बुखार आना।
  • मूत्र पीले रंग का आना।

यह भी पढ़े : Thyroid को चेक करें घर पर

यदि इनमें से ज्यादातर लक्षण आपको है तो बिना देरी किये चिकित्सक से मिले और डॉक्टर के अनुसार टैस्ट या अपना इलाज करवाये।

हेपेटाइटिस C ठीक होता है कि नहीं ?

तीव्र हेपेटाइटिस C कुछ लोगो का अपने आप ही ठीक हो जाता है किन्तु ज्यादातर लोगो में ये दीर्घकालिक हेपेटाइटिस C का रूप ले लेता है। अब इसका इलाज हो जाता है मतलब यदि समय रहते इलाज कर लिया जाये तो ये बीमारी ठीक हो जाती है।

See also  2 लीटर नहीं, अपने वजन के अनुसार कितना पानी पीना चाहिए जो चमक उठे त्वचा और पेट रहे दुरुस्त